वक्फ कानून के खिलाफ कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का एक ऐसा बयान आया है...जो विवाद बढ़ा सकता है...मसूद ने कहा है कि एक घंटे में ऐसे कानून का इलाज करना जानते हैं... हैदराबाद में कार्यक्रम का आयोजन हुआ था.वक्फ बिल के खिलाफ कार्यक्रम का आयोजन हुआ. घंटे भर में इसका इलाज कर देंगे- इमरान मसूद.इशारों-इशारों में ओवैसी पर इमरान का हमला . 'कश्तियों की सवारी छोड़कर जहाज पर आएं लोग'